प्रभावी लोकपाल लाने को प्रतिबद्ध: पीएम - Zee News हिंदी

प्रभावी लोकपाल लाने को प्रतिबद्ध: पीएम


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार भ्रष्टाचार रोकने के लिए एक प्रभावी लोकपाल लाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्यसभा सदस्यों के साथ लोकपाल विधेयक पर चर्चा के लिए बुलाई सर्वदलीय बैठक में सिंह ने कहा कि हमने जो लक्ष्य निर्धारित किया है उस पर हम यहां मौजूद सभी नेताओं के मार्गदर्शन में काम करने के लिए तत्पर हैं।

 

पिछले साल संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पारित नहीं हो सका था। दरअसल विपक्ष ने इसमें बहुत से संशोधन प्रस्तुत किए थे और सरकार का कहना था कि इन संशोधनों के अध्ययन के लिए समय की जरूरत है। शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन घंटों बहस के बाद भी विधेयक पर वोटिंग नहीं हो सकी थी। विपक्ष का आरोप था कि सरकार वोटिंग से बच रही है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 13:19

comments powered by Disqus