प्रमोशन में आरक्षण बिल पर संसद में आज होगी चर्चा

प्रमोशन में आरक्षण बिल पर संसद में आज होगी चर्चा

प्रमोशन में आरक्षण बिल पर संसद में आज होगी चर्चानई दिल्ली: प्रमोशन में आरक्षण बिल पर संसद में आज होगी चर्चा होगी। पदोन्नति में आरक्षण विधेयक को लेकर बुधवार को लोकसभा में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सदस्यों के बीच हाथापाई की नौबत आने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री नारायणसामी ने कहा कि विधेयक पर गुरुवार को चर्चा होगी।

संविधान (में 117वां संशोधन) विधेयक, 2012 पेश करने से बाधित किए जाने के तत्काल बाद नारायणसामी ने कहा कि सरकार विधेयक को पारित कराने के लिए वचनबद्ध है और यह कहते हुए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बचाव किया कि उन्होंने हाथपाई की स्थिति बिगडऩे से बचा ली।

सपा सदस्य यशवीर सिंह ने लोकसभा में नारायणसामी से विधेयक की प्रति छीन ली और उसके बाद सोनिया गांधी खड़ी हुई और उन्होंने विधेयक की प्रति वापस लेने की कोशिश की। नारायणसामी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने हमारे लोगों को हाथापाई में शामिल होने से रोका।

नारायणसामी ने कहा कि सपा सदस्य ने विधेयक की प्रति छीनकर गलत किया। यह विशेषाधिकार का एक मामला है। मैडम (सोनिया गांधी) की प्रतिक्रिया से जाहिर होता है कि वह इस विधेयक के प्रति कितनी समर्पित हैं।’’

उन्होंने कहा कि विधेयक पेश हो चुका है और अब यह लोकसभा की सम्पत्ति है, जिसपर गुरुवार को चर्चा होगी। गुरुवार शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस सदस्य के खिलाफ दंड की मांग करेंगे, नारायणसामी ने कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ पर यह निर्णय छोड़ दिया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 07:43

comments powered by Disqus