प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन - Zee News हिंदी

प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन

जयपुर: प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह जयपुर में शनिवार से शुरू हुए प्रवासी भारतीय दिवस 2012 का रविवार को औपचारिक उद्घाटन किया।

 

समारोह को मुख्य अतिथि त्रिनिदाद एवं टोबैको की प्रधानमंत्री भारतीय मूल की कमला प्रसाद बिसेसर भी सम्बोधित किया। मनमोहन 54 देशों के करीब 1500 प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया।

 

प्रधानमंत्री कल देर शाम ही वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर पहुंच गये थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस 2012 के उद्घाटन समारोह को राजस्थान के मुख्यमंत्री, प्रवासी मामलों के मंत्री व्यालार रवि, केन्द्रीय प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय के सचिव परवेज दीवान और सीआईआई के अध्यक्ष बी  मथ्थूमत्त भी सम्बोधित करेंगे ।
मनमोहन प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक उद्घाटन करने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,  उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ राजस्थान के विकास एवं समस्याओं को लेकर विचार मंथन करेंगे।

 

गहलोत, प्रधानमंत्री के समक्ष बाडमेर में रिफाइनरी स्थापित करने, राजस्थान को विशेष दर्जा देने, सड़क, स्वास्थ्य एवं शिक्षा तथा निचले तबके के लोगों के उत्थान के लिए विशेष पैकेज की मांग उठाए।

 

प्रधानमंत्री की यात्रा और प्रवासी भारतीय दिवस को देखते हुए जयपुर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 8, 2012, 16:53

comments powered by Disqus