प्रशांत पर हमला साजिश है : केजरीवाल - Zee News हिंदी

प्रशांत पर हमला साजिश है : केजरीवाल

नई दिल्ली : अधिवक्ता प्रशांत भूषण पर पिछले दिनों हमला होने के बारे में अन्ना हजारे पक्ष ने शुक्रवार को कहा कि यह हमला इस वरिष्ठ अधिवक्ता के कश्मीर संबंधी बयान को लेकर नहीं हुआ है। इस घटना का समय संदेह पैदा करता है। अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी आरोप लगाया कि भूषण पर सुप्रीम कोर्ट के उनके चैम्बर में हुए हमले और कल पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में उनके समर्थकों पर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है।

 

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि भूषण पर जो हमला हुआ वह उनके कश्मीर संबंधी बयान के चलते हुआ। यह एक साजिश का हिस्सा है और कह पाना मुश्किल है कि इसके पीछे कौन है। यह निश्चित तौर पर हमें हमारे आंदोलन को मुद्दों से भटकाने की कोशिश है।’ दिलचस्प बात यह है कि केजरीवाल ने श्रीराम सेना या भगत सिंह क्रांति सेना का नाम नहीं लिया जिन्होंने भूषण पर हमले की जिम्मेदारी ली है।

 

इस मामले में गिरफ्तार तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को घटना के एक दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि वह खुले आम चैनलों से बातचीत कर रहा था। केजरीवाल ने कहा, ‘बग्गा ने हमारे कार्यकर्ताओं से करीब दो घंटे बातचीत की। लेकिन पुलिस कहती रही कि वह नहीं जानती कि बग्गा कहां है।’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कल पटियाला हाउस अदालत परिसर में भूषण के समर्थक राजकुमार और मोहम्मद सैफ पर जब कुछ युवकों ने हमला किया तो उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 14, 2011, 20:21

comments powered by Disqus