प्रश्नकाल में विपक्ष के हंगामे से अंसारी खफा

प्रश्नकाल में विपक्ष के हंगामे से अंसारी खफा

नई दिल्ली : राज्यसभा सदस्यों के हंगामे के कारण अक्सर प्रश्नकाल बाधित होने से खफा सभापति हामिद अंसारी ने मंगलवार को कहा कि कार्यवाही के इस हिस्से को ‘समाप्त कर दिया जाना चाहिए’ या प्रश्नकाल का समय बदल दिया जाना चाहिए।

राज्यसभा की बैठक शुरू होने पर भाजपा नीत राजग, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल और सरकार को बाहर से समर्थन दे रही सपा के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। राजग, वाम, तृणमूल जहां वालमार्ट का मुद्दा उठा रहे थे। वहीं सपा के सदस्य सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति और जनजाति के कर्मचारियों को प्रोन्नति में आरक्षण का विरोध कर रहे थे।

अंसारी ने हंगामा कर रहे सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील की। अपील का असर नहीं होने पर अंसारी ने कहा कि प्रश्नकाल जब बाधित होता है तो ऐसी स्थिति बन जाती है कि आसन के पास कोई चारा नहीं रह जाता। उन्होंने कहा कि वह नियमों से संबंधित समिति की बैठक बुलाने का प्रस्ताव करते हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रस्ताव करते हैं कि प्रश्नकाल दिन में किसी और समय हो या इसे समाप्त ही कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सदस्य प्रश्नकाल को बहुत महत्व नहीं दे रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 16:15

comments powered by Disqus