Last Updated: Friday, August 26, 2011, 07:08
नई दिल्ली : अन्ना हजारे की साथी कार्यकर्ता किरण बेदी ने कहा कि अन्ना की मांगों संबंधी प्रस्ताव संसद में पारित होते ही अन्ना अपना अनशन तोड़ देंगे. किरण ने यहां अन्ना के अनशन के 11 वें दिन रामलीला मैदान में समर्थकों से कहा कि अन्ना ने कल तीन मांगें रखीं थीं. इससे संबंधित प्रस्ताव आज लोकसभा में पारित होते ही अन्ना अपना अनशन तोड़ देंगे.
उन्होंने कहा कि अन्ना पक्ष ने राजनीतिक संवाद की फिर शुरूआत की है और इस सिलसिले में कल भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात की गई. किरण ने कहा कि अभी हमारे साथी वाम नेता प्रकाश करात से मुलाकात कर रहे हैं. राजनीतिक दल अब खुलकर हमारे समर्थन में आ गए हैं. किरण का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब संसद में अन्ना, अरुणा राय और जयप्रकाश नारायण के लोकपाल मसौदों पर चर्चा प्रस्तावित है.
अन्ना ने कल मांग की थी कि लोकपाल के साथ ही राज्यों में लोकायुक्त का गठन करने, विभागों में सिटीजन चार्टर बनाने और सभी स्तर के कर्मचारियों को लोकपाल के दायरे में लाने संबंधी तीन मुद्दों पर संसद में चर्चा कराई जाए.
First Published: Friday, August 26, 2011, 12:40