प्रस्तावित लोकपाल एक शक्तिविहीन संस्था: केजरीवाल

प्रस्तावित लोकपाल एक शक्तिविहीन संस्था: केजरीवाल

प्रस्तावित लोकपाल एक शक्तिविहीन संस्था: केजरीवालनई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से मंजूर संशोधित लोकपाल विधेयक की लोचना की और कि यह शक्तिविहीन होगा, क्योंकि सीबीआई अब भी सरकार के अंदर काम करेगी।

पश्चिमी दिल्ली में एक सार्वजनिक बैठक में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रस्तावित लोकपाल के पास ‘‘कोई शक्ति’’ नहीं होगी क्योंकि सरकार ने इसे शक्तिविहीन संस्था बनाया है।

केजरीवाल ने कहा कि सरकार सीबीआई को स्वतंत्र नहीं छोड़ना चाहती क्योंकि वह ताकत और एजेंसी को नियंत्रण में रखना चाहती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 08:34

comments powered by Disqus