`प्रांतवाद` को लेकर मायावती ने मोदी पर साधा निशाना

`प्रांतवाद` को लेकर मायावती ने मोदी पर साधा निशाना

`प्रांतवाद` को लेकर मायावती ने मोदी पर साधा निशानाज़ी मीडिया ब्यूरो
लखनऊ : लगता है बसपा सुप्रीमो मायावती गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के मिशन-2014 के लिए नई चुनौती बन रही हैं। मायावती ने आज नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्हें `प्रान्तवादी मानसिकता` वाला व्यक्ति बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहा ऐसी सोच वाला व्यक्ति देश के सबसे महत्वपूर्ण पद के साथ इंसाफ नहीं कर सकता।

ब्राह्मण सम्मेलन में जुटी भारी भीड़ से उत्साहित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब प्रयास करो तो हम केंद्र की सत्ता का पांच वर्ष में कायापलट कर देंगे। लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि बसपा किसी भी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं है। हमारी पार्टी समतामूलक व्यवस्था की हिमायती है और गरीब व पिछड़े को मुख्यधारा में लाने का काम करती है।

मायावती ने कहा कि सर्वसमाज के निर्माण का मार्ग बनाकर हम जल्द ही दिल्ली की कुर्सी पर काबिज होंगे। उन्होंने सम्मेलन में आए लोगों से कहा कि आप सब प्रयास करो तो हम केंद्र की सत्ता का पांच वर्ष में कायापलट कर देंगे। हम पांच वर्ष में ही वो काम कर लेंगे जो कांग्रेस तथा भाजपा 20-20 साल में भी नहीं कर सकीं।

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि प्रदेश में चारों ओर भय तथा आतंक का वातावरण बना है। कानून का राज समाप्त हो गया है। गुंडों तथा माफिया का राज चल रहा है। कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। विकास के सारे काम ठप हैं। सूबे में बिजली गायब है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के मंत्री बदले की भावना से पूर्व मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई कराने में लगे हैं।

ब्राह्मणों के बारे में बसपा प्रमुख ने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा से ही ब्राह्मण का सम्मान किया है और उनको उच्च स्थान दिलाने का काम किया गया है। इस बार भी लोकसभा के चुनाव में टिकट वितरण में ब्राह्मणों को वरीयता प्रदान की गई है। इस दौरान मायावती ने भाजपा नेता एंव गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में आई त्रासदी में देश के सभी प्रांत के लोग प्रभावित हुए। ऐसे में नरेन्द्र मोदी सिर्फ गुजरात के लोगों की राहत में लगे रहे। अपने इस काम से उन्होंने दिखा दिया कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर ही ठीक हैं बेकार में प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमने केन्द्र सरकार से मांग की है कि उत्तराखंड में जो विपदा आई है उसको राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए, लेकिन हमारी बात पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उत्तराखंड राज्य के पुनरूत्थान का काम करना चाहिए।

First Published: Sunday, July 7, 2013, 19:26

comments powered by Disqus