Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 19:48

पटना : इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल द्वारा कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वड्रा पर भारी संपत्ति जमा करने के आरोप पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज कहा कि केजरीवाल प्रियंका गांधी और उनके पति वड्रा का चरित्रहनन करने का प्रयास कर रहे हैं।
संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब में लालू ने कहा, केजरीवाल भ्रष्ट तरीके से विशाल संपत्ति जमा करने का आरोप लगाकर प्रियंका गांधी और उनके पति राबर्ट वड्रा का चरित्रहनन करने का प्रयास कर रहे हैं। लालू ने कहा कि अपने फायदे के लिए प्रमुख लोगों पर सनसनीखेज और निराधार आरोप लगाना केजरीवाल की आदत हो गयी है। वड्रा परिवार गांधी परिवार का रिश्तेदार बनने से पहले से ही काफी धनवान है। डीएलएफ के साथ वड्रा के संबंधों के बारे में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि कंपनी के मालिक (केपी सिंह) कांग्रेस के बडे समर्थक रहे हैं।
लालू ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के दो अन्य सदस्यों प्रशांत भूषण और शांति भूषण की भी आलोचना की और कहा कि दोनों ने सौदे के लिए बिना कर चुकाए इलाहाबाद में संपत्ति खरीदी है। बाद में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के बाद उन्होंने अधिकारियों को कर अदा किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 19:48