Last Updated: Monday, June 3, 2013, 09:09
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: एसिड हमले में मारी गई प्रीति राठी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुंबई में चेहरे पर तेजाब फेंके जाने की घटना के एक महीने बाद अस्पताल में भर्ती दिल्ली की प्रीति राठी ने शनिवार को दम तोड़ दिया था। प्रीति का शव सोमवार को दिल्ली लाया गया। सोमवार को ही प्रीति का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गौरतलब है कि हमले के बाद से ही प्रीति के घर वाले सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सरकार ने इस मामले में जांच का भरोसा दिया है। बताया जा रहा है कि प्रीति दो हफ्ते तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रही क्योंकि उसके दाहिने फेफड़े को गहरा नुकसान पहुंचा था।
प्रीति 2 मई को ही अपने पिता के साथ ‘आईएनएस अश्विनी’ में स्टाफ नर्स के रूप में नौकरी शुरू करने मुंबई आई थी। लेकिन कुछ ही समय बाद उसको मुंबई के एक स्टेशन पर तेजाब फेंक दिया गया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। अस्पताल में एक माह तक संघर्ष के बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई।
First Published: Monday, June 3, 2013, 09:07