प्रीति के अंतिम संस्कार से परिवार का इंकार, CBI जांच की मांग -Acid attack victim’s father denies last rites, demands CBI probe

प्रीति के अंतिम संस्कार से परिवार का इंकार, CBI जांच की मांग

प्रीति के अंतिम संस्कार से परिवार का इंकार, CBI जांच की मांगज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: एसिड हमले में मारी गई लड़की प्रीति राठी का अंतिम संस्कार करने से उसके परिवार वालों ने इंकार कर दिया है। मांगे पूरी नहीं होने तक परिवार ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है।

परिवार इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहा है। गौर हो कि मुंबई में चेहरे पर तेजाब फेंके जाने की घटना के एक महीने बाद अस्पताल में भर्ती दिल्ली की प्रीति राठी ने शनिवार को दम तोड़ दिया था। प्रीति का शव सोमवार को दिल्ली लाया गया है और आज ही उसका अंतिम संस्कार किया जाना था।

गौरतलब है कि हमले के बाद से ही प्रीति के घर वाले सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने इस मामले में जांच का भरोसा दिया है। बताया जा रहा है कि प्रीति दो हफ्ते तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रही क्योंकि उसके दाहिने फेफड़े को गहरा नुकसान पहुंचा था।

प्रीति 2 मई को ही अपने पिता के साथ ‘आईएनएस अश्विनी’ में स्टाफ नर्स के रूप में नौकरी शुरू करने मुंबई आई थी। लेकिन कुछ ही समय बाद उसको मुंबई के एक स्टेशन पर तेजाब फेंक दिया गया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। अस्पताल में एक माह तक संघर्ष के बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई।

First Published: Monday, June 3, 2013, 13:24

comments powered by Disqus