प्रो. मोहम्मद असलम बने इग्नू के नए वीसी

प्रो. मोहम्मद असलम बने इग्नू के नए वीसी

नई दिल्ली : प्रो. मोहम्मद असलम को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। इग्नू के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि भारत के राष्ट्रपति ने प्रो. असलम को पांच वर्ष के लिए इग्नू का कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रो. असलम अब तक इग्नू के सतत शिक्षा संकाय से जुड़े हुए थे।

गौरतलब है कि इग्नू के कुलपति पद के दावेदारों में आईआईटी कानपुर के पूर्व निदेशक प्रो. संजय जी धांडे भी शामिल थे। प्रो. असलम इससे पहले भी अक्तूबर 2011 से जुलाई 2012 तक इग्नू के कुलपति के तौर पर काम कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 19:50

comments powered by Disqus