प्रोफेसर मुद्दा: कबीर का ममता पर निशाना - Zee News हिंदी

प्रोफेसर मुद्दा: कबीर का ममता पर निशाना



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

कोलकाता: कार्टून शेयर करने के आरोप में फंसे प्रोफेसर मामले में ममता बनर्जी को अपनों से भी खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। प्रोफेसर की गिरफ्तारी की चौतरफा निंदा हो रही है। विपक्षी पार्टियों के अलावा अब ममता की पार्टी के बागी सांसद कबीर सुमन ने ममता राज पर निशाना साधा है और उनके इस कदम को गलत करार दिया है।

 

तृणमूल के बागी सांसद कबीर सुमन ने कहा कि मैंने कार्टून देखा है, लेकिन मैं समझ नहीं पा रहा कि यह किस प्रकार साइबर अपराध है। यह हास्य व्यंग्य के रूप में बनाया गया है। यदि आज उन्हें गिरफ्तार किया गया है तो कौन जानता है कल हमें भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

 

दूसरी तरफ इस मामले में एक और नया मोड़ आ गया है जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कार्टून बनाकर तृणमूल के निशाने पर आए प्रोफेसर अंबिकेश महापात्र ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने अपन जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने थाने में कई लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद तृणमूल के दो कार्यकर्ताओं समेत 4 लोगों का गिरफ्तार कर लिया है।

 

पश्चिम बंगाल गाल के जादवपुर विश्वविद्यालय में रसायन शास्त्र के प्रोफेसर अंबिकेश महापात्र और उनके पड़ोसी सुब्रत सेनगुप्ता को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, रेलमंत्री मुकुल रॉय व पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी का व्यंग्यात्मक कार्टून बनाकर और उसे सोशल नेटवर्किंग साइट व ई-मेल पर डालना काफी महंगा पड़ा था। पुलिस ने दोनों को कार्टून भेजने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। बाद में अलीपुर कोर्ट ने उन्हें पांच-पांच सौ के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया था। लेकिन उनकी गिरफ्तारी और जमानत के बाद से पश्चिम बंगाल की सियासत में उबाल आ गया है और विपक्ष को ममता पर हमला बोलने का मुद्दा मिल गया है।

First Published: Saturday, April 14, 2012, 23:47

comments powered by Disqus