फंसे तीर्थयात्रियों पर सुषमा ने शिंदे से बात की

फंसे तीर्थयात्रियों पर सुषमा ने शिंदे से बात की

नई दिल्ली: विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने आज गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे से आग्रह किया उत्तराखंड के उत्तरकाशी क्षेत्र में बाढ़ के कारण फंसे तीर्थ यात्रियों को जल्द से जल्द निकालने के लिए वह सेना की मदद का आदेश दें।

सुषमा ने ट्विटर पर कहा, ‘मैंने अभी गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे से बात की और उनसे आग्रह किया कि उत्तरकाशी में फंसे तीर्थयात्रियों को तुरंत निकालने के लिए सेना के जवानों और वायु सेना के हेलिकाप्टरों को सेवा में लगाएं।’

उनके अनुसार शिंदे ने उन्हें आश्वासन दिया कि जितना जल्दी संभव होगा फंसे तीर्थ यात्रियों को वहां से निकाला जाएगा।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में विपक्ष के नेता अजय भट्ट ने उत्तरकाशी और भारत-चीन सीमा के पास फंसे तीर्थयात्रियों को शीघ्र निकालने के प्रयास करने का उनसे निवेदन किया था। अचानक आई बाढ़ से सडक बह गई जिसके कारण उत्तरकाशी के 80 गांव शेष उत्तराखंड से कट गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 13:13

comments powered by Disqus