फई की जांच के लिए SIT गठित होगी - Zee News हिंदी

फई की जांच के लिए SIT गठित होगी

जम्मू : जम्मू कश्मीर सरकार राज्य में कश्मीरी अलगाववादी गुलाम नबी फई और अन्य की कथित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करेगी। इससे उनके खिलाफ रेडकॉर्नर नोटिस जारी करना संभव हो सकेगा।

 

पुलिस महानिदेशक कुलदीप खोड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम बड़गाम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आज एक एसआईटी का गठन कर रहे हैं ताकि फई समेत उनके लोगों के खिलाफ मामले को आगे बढ़ाया जा सके जिनका नाम हमारे राज्य में विभिन्न राष्ट्र विरोधी अपराधों-राष्ट्र विरोधी मामलों या गतिविधियों के संबंध में आया है।’

 

यह पूछे जाने पर कि क्या फई और पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद के खिलाफ जम्मू कश्मीर में मामला लंबित है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तो उन्होंने कहा, ‘इन मामलों को आगे बढ़ाया जाएगा और जांच की जाएगी ताकि उसे उसके अंजाम तक ले जाया जा सके।’ खोड़ा ने कहा, ‘जांच में रेडकॉर्नर नोटिस जारी करना और अन्य कदम शामिल होंगे जिसे इस संबंध में उठाए जाने की जरूरत है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 7, 2012, 17:24

comments powered by Disqus