Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 13:06
नई दिल्ली : वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों का सामना करने वाली राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के फरवरी के अंत तक अपने काम को खत्म करने की उम्मीद है।
आयोजन समिति का मुख्यालय एक, जयसिंह रोड है और समिति के इस नौ मंजिला इमारत को खाली करने के बाद इसे प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय के कुछ विभागों को सौंप दिया जाएगा।
आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने कहा, आयोजन समिति के फरवरी के अंत तक अपने काम को खत्म कर लेने की संभावना है। हम अपना काम खत्म करने के अंतिम चरण में हैं।
सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) और प्रधानमंत्री कार्यालय के कुछ विभागों को इमारत के विभिन्न तल आवंटित किए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 18:41