फरुखाबाद में रैली कर केजरीवाल ने सलमान खुर्शीद को ललकारा| Arvind Kejriwal

फरुखाबाद में रैली कर केजरीवाल ने सलमान खुर्शीद को ललकारा

फरुखाबाद में रैली कर केजरीवाल ने सलमान खुर्शीद को ललकाराफरुखाबाद (यूपी) : इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अरविंद केजरीवाल ने विकलांगों के कल्याण की योजनाओं का धन हड़पने के आरोपों से घिरे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पहले से ही जांचे जा चुके प्रकरण की जांच के नाम पर लीपापोती करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने खुर्शीद को चुनौती देते हुए कहा कि हम रैली के लिए फरुखाबाद आए हैं और शाम को वापस भी लौटेंगे। हम जान हथेली पर लेकर घूमते हैं। कुछ कर सकते हो तो कर लो। सारा देश खड़ा हो गया है।

खुर्शीद के गृह जनपद फरुखाबाद में गुरुवार को आयोजित रैली में केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘खुर्शीद और उनकी पत्नी ने ‘डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट’ के जरिये अधिकारियों के फर्जी दस्तखत करके विकलांगों का पैसा चोरी किया। इससे पहले इतना घिनौना भ्रष्टाचार मैंने नहीं देखा। अखिलेश यादव कहते हैं कि हम जांच कर रहे हैं। जांच तो हो चुकी है। अब वह सिर्फ लीपापोती कर रहे हैं।’

केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘अखिलेश, मुलायम, खुर्शीद, चिदम्बरम सब आपस में मिले हुए हैं। मुलायम सिंह सीबीआई जांच में फंसे हैं। लिहाजा, अखिलेश यादव अब खुर्शीद को बचा रहे हैं। ये सब चोर-चोर मौसेरे भाई हैं। खुर्शीद को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’ उन्होंने दावा किया कि इस मामले में जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी शिकायत करने गए विकलांगों की बात नहीं सुनी तो हमने फरुखाबाद आकर यहां की जनता को खुर्शीद रूपी ‘सेवक’ की सच्चाई उजागर करने का फैसला किया।

केजरीवाल ने खुर्शीद को चुनौती देते हुए कहा, ‘हम रैली के लिए फरुखाबाद आए हैं और शाम को वापस भी लौटेंगे। हम जान हथेली पर लेकर घूमते हैं। कुछ कर सकते हो तो कर लो। सारा देश खड़ा हो गया है।’ गौरतलब है कि खुर्शीद ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा था कि वह फरुखाबाद से सही-सलामत वापस जाकर दिखाएं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 1, 2012, 18:09

comments powered by Disqus