Last Updated: Friday, December 14, 2012, 19:28

लंदन : गर्भवती राजकुमारी केट मिडलटन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अस्पताल को आस्ट्रेलिया से फर्जी कॉल करने के मामले में मौत का शिकार हुई भारतीय मूल की नर्स का शव शुक्रवार को भारत ले जाया जा रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। इससे पूर्व रिपोर्ट मिली थी कि दो बच्चों की मां इस नर्स ने अपने पीछे छोड़े आत्महत्या पर्चे में एक में अपने वरिष्ठ सहकर्मियों के व्यवहार की आलोचना की है।
सू़त्रों ने बताया कि 46 वर्षीय जसिंटा सलदान्हा का पार्थिव शरीर आज जेट एयरवेज की मुंबई की उड़ान से भारत ले जाया जा रहा है जहां उसके कल आधी रात के बाद साढ़े 12 बजे पहुंचने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि पार्थिव शरीर को 16 दिसंबर को अंतिम संस्कार के लिए मेंगलूर ले जाया जाएगा। अंतिम संस्कार उडुपी के समीप सुर्वे में होगा।
‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, 46 वर्षीय सल्दान्हा ने तीन भावुक सुसाइड नोट लिखकर अपने उस दुख को बयां किया जिसके कारण उन्हें खुदकुशी करनी पड़ी।
आस्ट्रेलिया के दो प्रस्तोताओं द्वारा खुद को शाही परिवार का सदस्य बताने और जसिंटा के जरिए उन्हें गर्भवती केट मिटलटन के बारे में जानकारी मिलने के मामले का खुलासा होने के बाद इस नर्स ने खुदकुशी कर ली थी।
एक सुसाइट नोट में नर्स ने लिखा है कि उन्हें आस्ट्रेलियाई प्रस्तोताओं की फर्जी कॉल से निबटने में कितनी दिक्कत हुई। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 14, 2012, 17:56