फर्जी जाति प्रमाणपत्र पर 1800 नियुक्तियां - Zee News हिंदी

फर्जी जाति प्रमाणपत्र पर 1800 नियुक्तियां



नई दिल्ली : सरकार ने बुद्धवार को कहा कि विभिन्न विभागों में 1800 से अधिक नियुक्तियां कथित रूप से फर्जी जाति प्रमाणपत्रों के आधार पर हासिल की गई हैं। कार्मिक राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने लोकसभा को बताया कि 1832 नियुक्तियां कथित तौर पर फर्जी जाति प्रमाणपत्रों के आधार पर हुईं।

 

उन्होंने लिखित जवाब में बताया कि सबसे अधिक 157 नियुक्तियां भारतीय स्टेट बैंक, 146 जनरल इंश्योरेंस कापरेरेशन, 135 सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, 112 इंडियन ओवरसीज बैंक और 103 सिंडीकेट बैंक में हुईं।
मंत्री ने बताया कि इसके अलावा नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (मुंबई) में 93, सीमा सुरक्षा बल में 91, रक्षा मंत्रालय में 62, इंडियन बैंक में 79, भारी उद्योग विभाग में 57, परमाणु उर्जा विभाग में 50 और भारत संचार निगम लिमिटेड में 49 नियुक्तियां फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर हुईं।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 18:13

comments powered by Disqus