Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 12:10
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : बटला हाउस एनकाउंटर पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा सवाल उठाने के बाद गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने अपनी सफाई में साफ कहा है कि ये एनकाउंटर एकदम सही था और इस केस को दोबारा खोलने की कोई संभावना नहीं है।
गृह मंत्री ने कहा कि जहां तक दिग्विजय सिंह के बयान का सवाल है तो वो पहले भी ये बात कहते रहे हैं। ये उनका दृष्टिकोण हो सकता है और वह इसका सम्मान करते हैं लेकिन जब इस एनकाउंटर का मसला उनके पास आया तो उन्होंने पाया कि ये एकदम सही एनकाउंटर था और इसकी किसी तरह की जांच की कोई जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि बुधवार को आजमगढ़ में बटला हाउस के मुद्दे पर छात्रों द्वारा राहुल गांधी के विरोध के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था कि हम ये मानते हैं कि ये एनकाउंटर फर्जी था, लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस मुद्दे पर हमसे सहमत नहीं थे इसलिए हमने इस बात को आगे नहीं बढ़ाया।
First Published: Friday, January 13, 2012, 11:51