Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 18:12

नई दिल्ली : पिछले 33 दिनों से अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही दो साल की फलक की एक और सर्जरी होने की संभावना है।
डाक्टरों ने रविवार को यहां कहा कि उसकी पांचवीं सर्जरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की हालत में सुधार हो रहा है हालांकि उसकी स्थिति अब भी गंभीर है।
फलक को एम्स ट्रामा सेंटर में 18 जनवरी को भर्ती कराया गया था। इसके पहले फलक की चार बार सर्जरी हो चुकी है। हालांकि डाक्टरों को अब भी इस बात की आशंका है कि फलक ठीक हो जाने के बाद भी वह सामान्य जीवन जी सकेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 23:42