फलक की हालत अब भी नाजुक - Zee News हिंदी

फलक की हालत अब भी नाजुक



नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले एक महीने से जिंदगी व मौत से जूझ रही दो साल की बच्ची फलक की हालत अब तक नाजुक है। उसकी देखभाल करने वाले डॉक्टर का कहना है कि उसके मस्तिष्क का एक और ऑपरेशन करवाना पड़ सकता है।

 

एम्स ट्रॉमा सेंटर में न्यूरोसर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक अग्रवाल ने कहा, हम मस्तिष्क का संक्रमण घटने का इंतजार कर रहे हैं। मस्तिष्क के ऊतकों की कल्चर जांच से संक्रमण कम होने के संकेत मिले हैं। हम उसके मस्तिष्क का एक और ऑपरेशन रविवार को या सोमवार को कर सकते हैं।

 

इस ऑपरेशन के जरिये बच्ची के मस्तिष्क से संक्रमित रिसाव पेट में अपशिष्ट पदार्थो के लिए बने स्थान तक पहुंचाने के लिए कृत्रिम उपकरण लगाया जाएगा। चिकित्सकों के अनुसार, फलक के अब तक पांच ऑपरेशन हो चुके हैं।

 

अग्रवाल ने बताया, दो साल की फलक की हालत अब भी नाजुक, लेकिन स्थिर बनी हुई है। वह अभी तक वेंटिलेटर पर है और पिछले दो सप्ताह से संक्रमण से जूझ रही है। संक्रमण ने उसके मस्तिष्क के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित किया है। यदि वह इससे उबर भी जाती है तो उसे भविष्य में सामान्य जिंदगी जीने में दिक्कतें आ सकती हैं।

 

इस बीच, फलक की मां होने का दावा करने वाली 22 वर्षीया मुन्नी उससे मिलने पहली बार एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंची।

 

डॉक्टर अग्रवाल ने बताया, मुन्नी यहां 15 मिनट तक रही। उसे सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में अकेले छोड़ दिया गया। वह बहुत भावुक हो रही थी और उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे। आईसीयू से बाहर निकलने पर उसने एक शब्द भी नहीं कहा।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 19, 2012, 20:47

comments powered by Disqus