Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 12:30

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गत जनवरी से गम्भीर चोटों के साथ भर्ती दो वर्षीया बच्ची फलक की हालत में सुधार है और अगले दो दिनों में उसे गहन चिकित्सा केंद्र (आईसीयू) से बाहर लाया जा सकता है। डॉक्टरों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एम्स ट्रामा सेंटर में न्यूरोसर्जरी विभाग के सहायक प्रोफेसर दीपक अग्रवाल ने कहा कि फलक की हालत में सुधार हो रहा है। पिछले तीन दिन से उसका वेंटीलेटर हटा दिया गया है। अग्रवाल ने कहा कि अभी उसकी हालत नाजुक नहीं है लेकिन स्थिर है..वह आंखें खोल रही है और पैर हिला रही है।
गौर हो कि 10 रेजिडेंट डॉक्टरों की एक टीम के साथ अग्रवाल पिछले 43 दिनों से फलक के स्वास्थ्य की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फलक में कोई संक्रमण फैलता न देख उसे तगड़ी प्रतिरोधी दवाएं देना बंद कर दिया गया है। उस पर इलाज का असर हो रहा है। अग्रवाल ने कहा कि अगले दो दिनों में उसे आईसीयू से बाहर लाया जा सकता है। अग्रवाल ने बताया कि फलक को गोद लेने के लिए देश के अलावा अमेरिका और कनाडा से उन्हें करीब 60 ई-मेल संदेश मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि सिर पर गंभीर चोटों और पूरे शरीर पर दांत से कांटने के निशान साथ फलक को गत 18 जनवरी को एम्स में भर्ती कराया गया था। भर्ती किए जाने के बाद फलक की पांच बार सर्जरी हुई। फलक की मां होने का दावा करने वाली एक किशोरी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 18:01