फलक की होगी एक और सर्जरी - Zee News हिंदी

फलक की होगी एक और सर्जरी



नई दिल्ली : एम्स के डॉक्टरों ने दो साल की बच्ची फलक के मस्तिष्क में संक्रमण का स्तर कम करने के लिए आज उसकी एक और सर्जरी की। बच्ची की हालत अब भी गंभीर लेकिन स्थिर है। फलक के इलाज में लगे एम्स ट्रोमा सेंटर के डॉक्टरों के अनुसार मस्तिष्क के संक्रमण को कम करने के लिहाज से वैकल्पिक प्रयास के रूप में ऑपरेशन किया गया। न्यूरोसर्जन दीपक अग्रवाल ने इस बाबत प्रक्रिया की जानकारी दी।

 

फलक को 18 जनवरी को एम्स में भर्ती कराया गया था और तब से उसकी कुल चार सर्जरी हो चुकी हैं। फलक को सिर में गहरी चोट और शरीर पर काटने के निशानों के साथ 18 जनवरी को अस्पताल में लाया गया था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 14, 2012, 21:18

comments powered by Disqus