फसीह के प्रत्यर्पण के लिए CBI सउदी अरब भेजेगी टीम!

फसीह के प्रत्यर्पण के लिए CBI सउदी अरब भेजेगी टीम!

फसीह के प्रत्यर्पण के लिए CBI सउदी अरब भेजेगी टीम!नई दिल्ली : सउदी अधिकारियों द्वारा पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादी फसीह मोहम्मद के प्रत्यर्पण पर चर्चा के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) संभवत: एक टीम भेजेगा।

पेशे से इंजीनियर 28 वर्षीय फसीह पर बेंगलूर में चिन्नास्वामी स्टेडियम में विस्फोट और जामा मस्जिद (दिल्ली) के नजदीक 2010 में हुई गोलीबारी में शामिल होने का आरोप है और वह दिल्ली पुलिस तथा कर्नाटक पुलिस द्वारा वांछित है।

कर्नाटक और दिल्ली पुलिस के आग्रह पर सीबीआई ने इंटरपोल से फसीह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को कहा था। इसके बाद सउदी अधिकारियों ने सूचना दी कि उन्होंने उसे पकड़ लिया है।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई उसे वापस लाने के लिए सउदी अधिकारियों से बात कर रही है और प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज करने के लिए एक टीम भेजी जा सकती है।

फसीह कथित तौर पर लापता हो गया था और उसकी पत्नी निकहत परवीन ने उच्चतम न्यायालय में संपर्क कर कहा था कि वह केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की हिरासत में है।

परवीन ने यह आरोप लगाते हुए शीर्ष अदालत से संपर्क किया था कि उसके पति को भारतीय और सउदी अधिकारियों की संयुक्त टीम ने उसके कथित आतंकी संबंधों के चलते 13 मई को पकड़ लिया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 30, 2012, 22:18

comments powered by Disqus