फसीह को भारत लाने के कदम उठाएंगे:चिदंबरम

फसीह को भारत लाने के कदम उठाएंगे:चिदंबरम

फसीह को भारत लाने के कदम उठाएंगे:चिदंबरमनई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिंदबरम ने बुधवार को कहा कि बैंगलुरु और दिल्ली विस्फोटों के आरोपी आतंकवादी फसीह मोहम्मद को सउदी अरब में पकडा गया है और उसे भारत लाने के कदम उठाये जाएंगे ।

कर्नाटक और नयी दिल्ली में आतंकवादी वारदात के सिलसिले में फसीह भारत में वांछित है । चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह आतंकवादी सउदी अरब में पकडा गया है और सरकार उसे भारत लाने के उपाय करेगी ।
इस बीच सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो संभवत: फसीह को लेने के लिए एक टीम सउदी अरब भेजेगी।

सूत्रों ने बताया कि पेशे से इंजीनियर फसीह बेंगलूर के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में विस्फोट में कथित रूप से शामिल था । बताया जाता है कि दिल्ली की जामा मस्जिद में गोलीबारी की घटना में भी उसका हाथ था ।

उन्होंने बताया कि सउदी अरब के अधिकारियों ने फसीह को इंटरपोल के रेड कार्नर नोटिस जारी होने के बाद हिरासत में लिया । वहां के अधिकारियों ने भारत की संघीय एजेंसी को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी है । सीबीआई के आग्रह पर ही फसीह के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी हुआ था ।

यदि भारतीय अधिकारी फसीह के प्रत्यर्पण में सफल हो गये तो आतंकवाद रोधी एजेंसियों के लिए यह लगातार दूसरी जीत होगी । इससे पहले वे लश्कर ए तय्यबा के आतंकवादी और मुंबई में 2008 के आतंकी हमले के वांछित आरोपी अबू जंदल को भारत लाने में सफल रहे थे । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 15:57

comments powered by Disqus