Last Updated: Monday, August 19, 2013, 23:57

नई दिल्ली : सीबीआई उच्चतम न्यायालय को बता सकती है कि कोयला ब्लॉकों के आवंटन में हुए कथित घोटाले से जुड़ी फाइलें गायब होने से मामले की जांच प्रभावित हो रही है।
जांच एजेंसी के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि 1993-2004 के बीच की कई फाइलें गायब हैं जिससे तफ्तीश में बाधा आ रही है और इसकी जानकारी मामले की निगरानी कर रहे उच्चतम न्यायालय को दिए जाने की जरूरत है।
सूत्रों ने कहा कि 2006 से 2009 के दौरान आवंटित कोयले के ब्लॉकों में कथित अनियमितता की जांच के सिलसिले में सीबीआई की 13 प्राथमिकियों से जुड़ी लगभग सभी फाइलें बरामद कर ली गयी हैं पर 2004 से पहले की जांच प्रभावित हो रही है।
सीबीआई ने 2006 से 2009 के बीच, 1993 से 2004 के दौरान और संयुक्त उपक्रमों को आवंटित किए गए कोयले के ब्लॉकों में हुए कथित घोटाले के सिलसिले में तीन प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की है।
2006 से 2009 के बीच हुए आवंटन के सिलसिले में सीबीआई ने 13 प्राथमिकियां भी दर्ज की हैं। उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह 29 अगस्त तक नयी स्थिति रिपोर्ट दाखिल करे। न्यायालय ने 6 अगस्त को केंद्र को निर्देश दिया था कि वह जरूरी सूचनाएं और फाइलें बिना किसी देरी के उपलब्ध करा कर कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच में सीबीआई को पूरा सहयोग करे। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 23:57