Last Updated: Monday, October 10, 2011, 10:29
नयी दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने फार्बिसगंज पुलिस गोलीबारी की सीबीआई से जांच कराए जाने के आग्रह पर सोमवार बिहार सरकार से जवाब मांगा. इसी साल जून में फार्बिसगंज में ग्रामीणों के एक समूह पर गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई थी.
सीबीआई जांच का आग्रह एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ने किया है. इसका आरोप है कि राज्य सरकार निहत्थे ग्रामीणों पर गोली चलाने का आदेश देने वाले अधिकारियों का बचाव कर रही है.
गैर सरकारी संगठन ने न्यायालय से राज्य सरकार को यह निर्देश देने का भी आग्रह किया कि वह पुलिस गोलीबारी में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को दस- दस लाख और घायलों को पांच- पांच लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करे.
जिस समय गोलीबारी हुई उस समय अररिया जिले के फार्बिसगंज ब्लॉक के तहत रामपुर और भजनपुर के लोग नमाज के बाद एक कारखाने के लिए दोनों गांवों के बीच सड़क अवरुद्ध किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए थे.
First Published: Monday, October 10, 2011, 15:59