फारुक ने भाई को पार्टी प्रवक्ता पद छोड़ने को कहा - Zee News हिंदी

फारुक ने भाई को पार्टी प्रवक्ता पद छोड़ने को कहा

श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने गुरुवार को अपने छोटे भाई मुस्तफा कमाल से कहा कि वे तत्काल पार्टी के अतिरिक्त महासचिव और मुख्य प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दें। पार्टी के बयान में कहा गया, जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने डॉ. मुस्तफा कमाल से तत्काल पार्टी के अतिरिक्त महासचिव और मुख्य प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने को कहा है।

 

बयान में कहा गया कि फारुक अब्दुल्ला ने यह कठिन निर्णय कमाल के उन बयानों के मद्देनजर लिया जो पार्टी की नीतियों और गठबंधन धर्म के खिलाफ थे।

 

उल्लेखनीय है कि कमाल ने अपने बयान में कश्मीर घाटी में ग्रेनेड हमले के लिए सेना को जिम्मेदार ठहराया था। इसके अलावा उन्होंने कश्मीर के भारत में विलय को अस्थायी करार दिया था। कमाल ने हालांकि इस तरह का बयान देने से इंकार किया और कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 11, 2011, 11:11

comments powered by Disqus