Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 23:49

नई दिल्ली : आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में सरकार ने आज कहा कि जब जांच ऐसे मुकाम पर पहुंच जाएगी जहां कुछ ठोस साक्ष्य हाथ लगते हैं तो आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय जैसी अन्य एजेंसियां भी जांच प्रक्रिया में शामिल होंगी।
वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज किया है और वह जांच कर रही है । दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस दोनों ही जांच कर रही हैं। चिदंबरम ने कहा कि उनका मानना है कि जब जांच एक खास मुकाम पर पहुंच जाएगी और पुलिस को ठोस साक्ष्य हासिल हो जाते हैं तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग जैसी अन्य एजेंसियों को भी जांच प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले का पर्दाफाश होने के बाद क्रिकेट में सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और राजस्थान में कुछ सट्टेबाजों समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के आयुक्त नीरज कुमार ने आज खुलासा किया कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में कम से कम तीन और खिलाड़ी तथा एक और आईपीएल टीम निगरानी के दायरे में है।
ये खिलाड़ी तीन अलग-अलग मैचों में कथित स्पॉट फिक्सिंग मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के एस. श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला के अलावा हैं। इससे पहले दिवंगत अभिनेता दारा सिंह के बेटे विंदू को भी सट्टेबाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया। मुंबई के संयुक्त आयुक्त (अपराध) हिमांशु रॉय के अनुसार विंदू सट्टेबाजी में अंदर तक शामिल हैं और उन्होंने इस साल सट्टेबाजी से 17 लाख रुपये कमाए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 23:49