फिक्सिंग मामला: दाऊद के तीन करीबी के खिलाफ वारंट

फिक्सिंग मामला: दाऊद के तीन करीबी के खिलाफ वारंट

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े मामले के सिलसिले में माफिया सरगना दाउद इब्राहिम के तीन करीबी सहयोगियों के खिलाफ बुधवार गैरजमानती वारंट जारी किए।

इन गैर जमानती वारंट की तामील करने के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है। इसके पहले पुलिस ने कहा था कि पूरी साजिश में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने अदालत से अनुरोध किया कि पाकिस्तान स्थित डा. जावेद चुटानी, सलमान उर्फ मास्टर और इहतेशाम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाए और इसे तामील करने के लिए कोई तारीख तय नहीं की जाए। पुलिस ने कहा कि ये तीनों दाऊद के करीबी सहयोगी माने जाते हैं और वे कराची तथा लाहौर में रह रहे हैं।

पुलिस के अनुसार आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के पीछे की साजिश में उनकी अहम भूमिका थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने कहा कि दलीलों का सार यह है कि पाकिस्तान में आरोपियों को वारंट की तामील कर पाना संभव नहीं है। इसे देखते हुए जैसा अनुरोध किया गया है, ‘ओपन’ गैर जमानती वारंट जारी किया जाए। ओपन गैर जमानती वारंट में तामील करने की तारीख तय नहीं होती। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 21, 2013, 19:31

comments powered by Disqus