फिक्सिंग रोधी कानून पर नेताओं ने चर्चा की

फिक्सिंग रोधी कानून पर नेताओं ने चर्चा की

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला सहित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अनुशासन समिति के अध्यक्ष अरुण जेटली तथा केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने यहां शुक्रवार को खेलों में फिक्सिंग पर लगाम लगाने वाले एक नए कानून पर चर्चा की।

शुक्ला ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि सभी खेलों में फिक्सिंग पर लगाम लगाने तथा इसे खत्म करने के लिए हमें एक नए कानून की जरूरत है।

शुक्ला ने जल्द ही खेल मंत्री जितेंद्र सिंह से मिलने की बात की और कहा कि खेल मंत्री भी एक नए कानून की जरूरत महसूस करते हैं। इसलिए हम इस कानून को जल्द पारित कराने के लिए खेल मंत्री से मुलाकात करेंगे।

बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद के ताजा स्पॉट फिक्सिंग मामले में जांच के घेरे में आने की वजह से श्रीनिवासन के पद छोड़ने के सवाल पर शुक्ला ने कहा कि रवि सवानी समिति इस मामले की जांच कर रही है। समिति को अपनी रिपोर्ट पेश करने दीजिए। इसके बाद ही अनुशासन समिति अपना अंतिम निर्णय लेगी।

आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को मुम्बई पुलिस द्वारा आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सम्मन जारी करने के बाद श्रीनिवासन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 24, 2013, 16:17

comments powered by Disqus