Last Updated: Saturday, May 25, 2013, 18:37
ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसीनई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के चौंका देने वाले आरोपों के बाद सभी तरह के खेलों में इस तरह के ‘अनैतिक कृत्यों’ से निपटने के लिए जल्द ही एक नया कानून बनाया जाएगा।
शनिवार को इस बात की घोषणा करते हुए कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि अटार्नी जनरल जीई वाहनवती भी नया कानून लाने के पक्षधर हैं क्योंकि मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग जैसी गतिविधियां मौजूदा कानूनों के दायरे में नहीं आती।
सिब्बल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग जैसे अनैतिक कृत्यों’ से ‘संपूर्ण रूप में’ निपटने की जरूरत है और भारतीय दंड संहिता में सिर्फ संशोधन की जगह नया कानून लाने के पक्ष में राय बनी है।
उन्होंने कहा, ‘नये कानून का पहला मसौदा तीन से चार दिन में तैयार हो जाएगा।’ कानून मंत्री ने कहा कि मसौदा तैयार होने के बाद इसे आगे-सलाह मशविरे के लिए खेल मंत्रालय के पास और फिर विशेषज्ञों का नजरिया जानने के लिए भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि नया कानून जितना अधिक संभव हो सके उतना व्यापक होगा और इसके अंतर्गत सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी तरह के खेल आएंगे। हालांकि यह पूर्व की तिथि से प्रभावी नहीं होगा।
सिब्बल ने कहा कि नये कानून में अनैतिक कृत्य की परिभाषा होगी और इसमें मैच की दिशा या नतीजा बदल देने वाले किसी भी इशारे या कृत्य को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाडियों के अलावा कारपोरेट, सट्टेबाजों, अपराधियों को भी इसके दायरे में लाया जायेगा और इसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
नये कानून के जल्द तैयार होने का भरोसा जताते हुए सिब्बल ने कहा कि विपक्ष भी उनके साथ है। सिब्बल ने इस संदर्भ में कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने भी कल उनसे मुलाकात की और इस तरह के कानून का पक्ष लेते हुए कहा है कि राज्य ऐसी गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं रख सकते जिसका राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक विस्तार रहता है।
उन्होंने कहा कि नया कानून खिलाड़ी, कॉरपोरेट और बुकीज सब पर लागू होगा।
सिब्बल ने कहा कि सरकार करोड़ों खेल प्रेमियो की भावना से खिलवाड़ नहीं होने देगी। यह नया कानून क्रिकेट सहित अन्य खेलों पर भी लागू होगा। साथ ही सिब्बल ने कहा कि वह अभी बीसीसीआई पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
उल्लेखनीय है कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई के अध्यक्ष श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन की गिरफ्तारी के बाद सिब्बल का यह बयान आया है। वहीं, मामले में श्रीनिवासन पर इस्तीफे का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
First Published: Saturday, May 25, 2013, 17:07