फिर आंदोलन करेंगे रामदेव - Zee News हिंदी

फिर आंदोलन करेंगे रामदेव



नई दिल्ली : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों को कांग्रेस नीत केंद्र सरकार के लिए खतरे की घंटी करार देते हुए योगगुरू बाबा रामदेव ने मंगलवार को कहा कि वह विदेशों से कालाधन वापस लाने का दबाव बनाने के लिए संसद के मानसून सत्र के दौरान रामलीला मैदान में फिर आंदोलन करेंगे।

 

योगगुरु ने संवाददाताओं से कहा कि इसके लिए रामलीला मैदान की बुकिंग कराई जा चुकी है, केवल पुलिस से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। कांग्रेस की चुनावी पराजय की तुलना देवासुर संग्राम से करते हुए रामदेव ने कहा कि देश की जनता ने एक कथित भ्रष्टाचारी और अहंकारी पार्टी को धूल चटाई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो युवाओं (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। इस समर में एक होनकार युवक अखिलेश ने जीत दर्ज की। जबकि महलों में रहने वाले युवक (राहुल) को भ्रष्टाचार और कालाधन पर कार्रवाई नहीं करने का फल भुगतना पड़ा।

 

रामदेव ने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग एक डूबता जहाज़ है और इस गठबंधन के अन्‍य सहयोगियों को इस पर विचार करना चाहिए। उन्होंने पंजाब में जीत के लिए प्रकाश सिंह बादल और गोवा में जीत के लिए भाजपा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी और चुनाव परिणाम के लिए टीम अन्ना, मीडिया, चुनाव आयोग समेत सभी पक्षों का समग्र योगदान महत्वपूर्ण है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 18:57

comments powered by Disqus