फिर मजबूत होंगे भारत-अमेरिका के रिश्ते: चिदंबरम

फिर मजबूत होंगे भारत-अमेरिका के रिश्ते: चिदंबरम

फिर मजबूत होंगे भारत-अमेरिका के रिश्ते: चिदंबरम नई दिल्ली: वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भरोसा जताया है कि बराक ओबामा के दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से अमेरिका के साथ भारत के आर्थिक रिश्ते और मजबूत होंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मैं ओबामा को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि इससे अमेरिका भारत रिश्ते विशेषकर आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी। ओबामा कड़ी चुनौती के बीच रिपब्लिकन प्रत्याशी मिट रोमनी को हराकर दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं।

भारतीय उद्योग जगत ने भी ओबामा के फिर से राष्ट्रपति बनने का स्वागत करते हुए कहा है कि द्विपक्षीय संबंधों के लिए निरंतरता महत्वपूर्ण है। हालांकि, कुछ उद्योगपतियों ने आउटसोर्सिंग के मुद्दे पर चिंता भी जताई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 15:43

comments powered by Disqus