फिर से दोस्‍त बन सकते हैं अमर और मुलायम?

फिर से दोस्‍त बन सकते हैं अमर और मुलायम?

फिर से दोस्‍त बन सकते हैं अमर और मुलायम?ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव और पार्टी के पूर्व महासचिव व मुख्‍य रणनीतिकार अमर सिंह फिर से दोस्‍त बन सकते हैं। राजनीतिक पटल पर एक अहम मोड़ से यह संकेत मिलता है कि इन दोनों दिग्‍गज नेताओं के बीच फिर से संबंध पूर्व की तरह सामान्‍य हो सकते हैं और दोस्‍ती की गांठ बंध सकती है।

गौर हो कि उत्‍तर प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार ने अमर सिंह के खिलाफ चल रहे मनी लॉड्रिंग के सभी केसों को वापस ले लिया है। साल 2009 में मायावती के नेतृत्‍व वाली बसपा सरकार ने उस समय सपा के महासचिव रहे अमर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था। अमर सिंह के खिलाफ मनी लॉड्रिंग के केस वापस लेने के बाद उनके प्रति समाजवादी पार्टी प्रमुख के रुख में नरमी नजर आ रही है। जिससे इस बात को बल मिला है कि मुलायम और अमर फिर साथ-साथ हो सकते हैं।

हालांकि, अमर सिंह के सपा में लौटने की राह उतनी आसान नहीं होगी क्‍योंकि मुलायम के बेटे और राज्‍य के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव इस कदम के खिलाफ माने जाते हैं।

इससे पहले ऐसी बातें सामने आई थी कि मुलायम सिंह यादव अब अमर सिंह को मन ही मन माफ कर चुके हैं और अमर की समाजवादी पार्टी में कभी भी वापसी संभव हो सकती है। अमर ने फिल्म अभिनेत्री व सांसद जयाप्रदा के चक्कर में आजम खान, शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल यादव के खिलाफ तितरफा मोर्चा खोला था। वैसे भी अमर सिंह के नजदीकी लोगों की पूरी फौज मुलायम और अखिलेश के साथ आ चुकी है। लेकिन माना यही जा रहा है कि मुलायम ने अमर को वापस लाने का मन बना लिया है।

First Published: Friday, November 2, 2012, 10:06

comments powered by Disqus