Last Updated: Monday, June 25, 2012, 23:26

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही नए वित्त मंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक देश की अर्थव्यवस्था में आ रही सुस्ती के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कुछ समय के लिए इस महत्वपूर्ण मंत्रालय को अपने पास रख सकते हैं।
मनमोहन सिंह जाने-माने अर्थशास्त्री हैं और वर्तमान हालात में देश को इस विकास की पटरी पर फिर से लाने लिए एक मंझे हुए अर्थशास्त्री की ही जरूरत है। वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री यदि वित्त मंत्रालय का प्रभार अपने पास रखते हैं तो यह देश के लिए अच्छा होगा।
प्रणब को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से ही संभावित वित्त मंत्री को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं सूत्रों का कहना कि केद्रीय मंत्रिमंडल में अगले महीने फेरबदल की संभावना है। जब तक किसी को यह प्रभार नहीं दिया जाता है तक इस मंत्रालय को प्रधानमंत्री अपने पास रख सकते हैं।
First Published: Monday, June 25, 2012, 23:26