फूड बिल में संशोधन पेश करेगी भाकपा : राजा

फूड बिल में संशोधन पेश करेगी भाकपा : राजा

मुंबई : भाकपा के राज्यसभा सदस्य ने रविवार को कहा कि पार्टी सोमवार को संसद के ऊपरी सदन में खाद्य सुरक्षा विधेयक में संशोधन पेश करेगी।

लोकसभा में पारित होने के बाद खाद्य सुरक्षा विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाना है।

भाकपा नेता डी. राजा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम कल महत्वपूर्ण (खाद्य सुरक्षा विधेयक में) संशोधन पेश करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें स्वीकार किया जाएं।’ सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सार्वभौमिक बनाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें पोषक तत्वों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुव्यवस्थित और सार्वभौमिक बनाया जाना चाहिए। हमें खाद्य सुरक्षा विधेयक के सभी पहलूओं पर विचार करना चाहिए।’ राजा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक से राज्यों के वित्तीय अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 1, 2013, 18:12

comments powered by Disqus