फूड सिक्योरिटी बिल पर नहीं हो पाई चर्चा, लोकसभा स्थगित

फूड सिक्योरिटी बिल पर नहीं हो पाई चर्चा, लोकसभा स्थगित

फूड सिक्योरिटी बिल पर नहीं हो पाई चर्चा, लोकसभा स्थगितज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

नई दिल्ली: फूड सिक्योरिटी बिल पर लोकसभा में भारी हंगामे की वजह से मंगलवार को चर्चा नहीं हो सकी। लिहाजा लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को 22 अगस्त तक स्थगित कर दी गई है। संसद में भारी हंगामे की वजह से सदन को कई बार स्थगित करना पड़ा और आखिरकार लोकसभा की कार्यवाही 22 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सुरक्षा विधेयक को लोकसभा में पारित कराने पर अडिग यूपीए सरकार को कोशिशों को उस वक्त बल मिला जब संशोधन के साथ समाजवादी पार्टी समर्थन करने के लिए तैयार हो गई है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि हम फूड बिल का समर्थन करेंगे।

गौर हो कि इस विधेयक में देश की 67 फीसदी आबादी यानी 80 करोड़ लोगों को बाजार के मुकाबले कम कीमत पर खाद्यान्न देने की व्यवस्था की गई है। देश की कुल आबादी 1.2 अरब है।

इस विधेयक के पारित होने से कांग्रेस को उसी प्रकार चुनावी लाभ मिल सकता है, जैसा लाभ ग्रामीण रोजगार के मामले में मिला था। माना जाता है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरंटी (मनरेगा) योजना से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को 2009 में आम चुनाव में जीत हासिल करने में काफी मदद मिली।

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 14:19

comments powered by Disqus