फूड सिक्‍योरिटी बिल पारित कराने पर सरकार अडिग; सपा-बसपा का समर्थन

फूड सिक्‍योरिटी बिल पारित कराने पर सरकार अडिग; सपा-बसपा का समर्थन

फूड सिक्‍योरिटी बिल पारित कराने पर सरकार अडिग; सपा-बसपा का समर्थन ज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

नई दिल्‍ली : यूपीए सरकार खाद्य सुरक्षा विधेयक को लोकसभा में पारित कराने पर अडिग नजर आ रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी मंगलवार को कहा कि पार्टी खाद्य सुरक्षा विधेयक का समर्थन करेगी। साथ ही इस बिल को लेकर संशोधन पेश किया जाएगा। संशोधन के साथ समाजवादी पार्टी समर्थन करने के लिए तैयार हो गई है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि हम फूड बिल का समर्थन करेंगे।

हालांकि, आज कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया। सब्जी, प्याज समेत आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि पर लगाम लगाने, एकीकृत आंध्रा जैसे मुद्दों पर सदस्यों के भारी हंगामे के कारण आज लोकसभा की कार्यवाही करीब 15 मिनट के लिए साढ़े ग्यारह बजे तक स्थगित कर दी गई।

उधर, कोयला मंत्रालय की महत्वपूर्ण फाइलें खो जाने को लेकर भाजपा सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

बहुचर्चित खाद्य सुरक्षा विधेयक आज लोकसभा में पेश किया जाएगा। यूपीए सरकार के इस अहम विधेयक पर आज संसद में चर्चा होगी, जिसमें कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के भी बहस में शामिल होने की संभावना है।

वहीं, कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी का समर्थन जुटाने के लिहाज से सपा अध्यक्ष मुलायम यादव से संपर्क साधा। जानकारी के अनुसार, मुलायम से यह भी कहा गया कि सरकार इस बिल में किसी भी ‘करने योग्य’ संशोधन के लिए तैयार है। खाद्य सुरक्षा विधेयक को आज राजीव गांधी के जन्मदिन के मौके पर लोकसभा में पारित कराने की कोशिश की अटकलों के बीच सरकार ने कहा कि वह इस विधेयक को लेकर ‘स्वीकार करने योग्य’ संशोधनों को मान लेगी। विपक्ष की ओर से विधेयक में बड़ी संख्या में पेश संशोधनों के बीच संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार ऐसे सभी संशोधन मानने को तैयार हैं, जो स्वीकार करने योग्य हैं।

इससे पहले, खाद्य मंत्री केवी थॉमस ने संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के साथ मुलायम से मुलाकात की थी। वहीं, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी खाद्य सुरक्षा विधेयक के लिए रणनीति तय करने के लिए बैठक बुलाई थी।

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 12:05

comments powered by Disqus