‘फेमा’ नियमों में संशोधन के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी माकपा

‘फेमा’ नियमों में संशोधन के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी माकपा

‘फेमा’ नियमों में संशोधन के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी माकपानई दिल्ली : खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के खिलाफ विपक्ष की ओर से पेश किया गया प्रस्ताव संसद में धराशायी होने के बावजूद माकपा ने आज चेतावनी दी कि सरकार को अपने बहुमत का ‘प्रबंध और निर्माण’ करते रहना होगा क्योंकि वाम दल अब विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के नियमों में संशोधन के खिलाफ प्रस्ताव लाएंगे।

वरिष्ठ माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा, ‘सरकार को अब अपने बहुमत का प्रबंध और निर्माण करने में और कड़ी मशक्कत करनी होगी।’ ‘डेविल्स एडवोकेट’ कार्यक्रम में करन थापर को दिए साक्षात्कार में येचुरी ने कहा कि वाम दल लोकसभा और राज्यसभा में विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के नियमों में संशोधन को खारिज करने और उनमें बदलाव करने का प्रस्ताव लाएंगे।

गौरतलब है कि बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की इजाजत के लिए फेमा के नियमों में संशोधन का प्रस्ताव है। खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का विरोध करने वाली सपा, बसपा और द्रमुक की ओर से संसद में एफडीआई के खिलाफ पेश किए गए प्रस्ताव पर सरकार को मदद देने के उनके कदम के बाबत येचुरी ने कहा कि इन दलों ने एफडीआई नीति की प्रकृति पर सरकार की जीत को ज्यादा तवज्जो दी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 9, 2012, 12:44

comments powered by Disqus