फेसबुक, गूगल समेत कई सोशल साइटों को समन - Zee News हिंदी

फेसबुक, गूगल समेत कई सोशल साइटों को समन




 

नई दिल्ली : दिल्ली की अदालत ने गुरुवार को फेसबुक और गूगल जैसी कई विदेशी सोशल नेटवर्किंग साइट को आपराधिक मामले में समन जारी किया। इन साइटों पर आपत्तिजनक सामग्री को स्थान देने का आरोप है। उन्हें अदालत ने उन्हें 13 मार्च को उपस्थित होने को कहा गया है। ये समन विदेशी मंत्रालय के जरिए तामील कराए जा जाने के निर्देश हैं।

 

फेसबुक इंडिया के वकील ने अदालत से कहा इस मामलें में पार्टी बनाई गई  21 कंपनियो में से 10 कंपिनयां विदेश की है। ऐसे में अदालत को समन तामील कराने का तरीका बताना चाहिए। विनय राय नाम के एक पत्र ने इन कंपनियों पर इंटरनेट इसाटों पर आपत्तिजनक सामग्री को स्थान देने के आरोप में आपराधिक मामला दायर किया है।

 

इसमें फेसबुक, माइक्रोसाफ्ट, गूगल, याहू और यूट्यूब समेत कई साईटों को समन जारी किए गए हैं।
दिल्ली के मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट सुदेश कुमार ने कहा कि विदेश मंत्रालय सम्मन तामील करवाए। अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 13, 2012, 20:49

comments powered by Disqus