फेसबुक पर सेलिब्रिटी की अश्लील फोटों पर चिंता

फेसबुक पर सेलिब्रिटी की अश्लील फोटों पर चिंता

फेसबुक पर सेलिब्रिटी की अश्लील फोटों पर चिंतानई दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सिलेब्रिटी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरें डाले जाने पर आज लोकसभा में सदस्यों ने गंभीर चिंता जतायी और सरकार से इस पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।

इस पर सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन इस स्वतंत्रता का इस्तेमाल किसी को बदनाम करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रकार की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए काम कर रही है और जब भी मंत्रालय की जानकारी में ऐसी कोई शिकायत आती है तो ऐसी सामग्री को फेसबुक से हटवाया जाता है।

सदन में प्रश्नकाल के दौरान असंबद्ध सदस्य जया प्रदा ने यह मामला उठाया और कहा कि फेसबुक पर सिलेब्रिटी के नाम से फर्जी खाते खोलकर उसमें अश्लील तस्वीरें डाली जाती हैं जो बेहद चिंताजनक है।

गौरतलब है कि अधिकतर मामलों में फेसबुक पर डाली जाने वाली इस प्रकार की तस्वीरें वास्तविक नहीं होती। सिब्बल ने कहा कि न केवल सिलेब्रिटी के बारे में बल्कि नेताओं और धर्म के बारे में भी निंदाजनक बातें इंटरनेट पर दिखाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय इस मामले में काफी चौकस है। उन्होंने इस संबंध में सदन में एक राय कायम किए जाने का सुझाव दिया ताकि इस समस्या पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 12:57

comments powered by Disqus