Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 18:04
नई दिल्ली: भारत की युवा पीढ़ी अपने दोस्तों, सहयोगियों से संपर्क करने के लिए फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्क और मोबाइल उपकरण के जरिए संचार के आयाम बदल रही है। यह बात साफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस के एक सर्वेक्षण में कही गई है।
टीसीएस द्वारा 12,300 उच्च माध्यमिक स्कूलों में किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक 85 फीसदी छात्रों ने कहा कि वे फेसबुक का उपयोग करते हैं जबकि 79 फीसदी ने कहा कि उनके पास मोबाइल फोन है। इस सर्वेक्षण के मुताबिक 40 फीसदी से ज्यादा छात्रों ने कहा कि वे इंटरनेट के लिए अपने मोबाइल फोन (2009 में यह आंकड़ा सिर्फ 12 फीसदी था) का उपयोग करते हैं और करीब 14 फीसदी ने कहा कि वे टैबलेट पीसी का उपयोग करते हैं जिससे एक नए रुझान का पता चलता है।
करीब 34 फीसदी छात्रों ने कहा कि वे आईटी क्षेत्र में करियर को तरजीह देंगे जिसके बाद इंजीनियरिंग (30 फीसदी, चिकित्सा (11 फीसदी) और मीडिया (7.5 फीसदी) का स्थान है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 18:04