‘फैसला वापस लें या कार्यस्थगन प्रस्ताव स्‍वीकारें’ - Zee News हिंदी

‘फैसला वापस लें या कार्यस्थगन प्रस्ताव स्‍वीकारें’



 

नई दिल्ली : खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के विरोध पर कायम रहते हुए भाजपा ने मंगलवार को सरकार से कहा कि वह समय निकालने की तिकड़म की बजाए अपने निर्णय को वापस ले या फिर कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत इस विषय पर चर्चा करा के संसद की भावना को स्वीकार करे।

 

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने संवाददाताओं से कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी विपक्षी दलों और सरकार में शामिल कुछ पार्टियों तक ने सरकार के इस निर्णय का विरोध किया। संसद में पहले से ही बहुत से उलझे हुए विषय थे जिन्हें सुलझाया जाना था। लेकिन मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति देकर एक और सवाल खड़ा कर दिया है, जिस पर सरकार के भीतर भी सहमति नहीं है। उन्होंने कहा कि वास्तव में इस विषय पर सरकार समय ले रही है। वह समय निकालने की तिकड़म में है।

 

सुषमा ने कहा कि हमने सरकार को दो सुझाव दिए हैं, या तो वह इस निर्णय को वापस लेकर संसद में कल से महंगाई और कालाधन पर चर्चा शुरू कराए अथवा खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत बहस कराकर सदन की भावना जाने। इन्हीं स्थितियों में संसद चल सकती है। सरकार की मंशा पर प्रश्न उठाते हुए विपक्ष की नेता ने कहा कि समय की मांग थी कि सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री शामिल होते और सबकी राय जानने के बाद तत्काल निर्णय करते लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 

उन्होंने कहा कि इसके बाद भाजपा ने प्रणब से दो बजे तक कोई निर्णय करने का आग्रह किया लेकिन उन्होंने इतने कम समय में निर्णय लेने में असमर्थता जताई। और अभी तक सरकार की ओर से कोई संपर्क नहीं किया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 29, 2011, 19:35

comments powered by Disqus