Last Updated: Saturday, May 26, 2012, 09:04

नई दिल्ली : थलसेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह को ललकारते हुए कहा कि वह अपने इस आरोप से जुड़े सबूत पेश करें कि उन्होंने आला सरकारी अधिकारियों के फोन टैप कराए थे।
जनरल सिंह ने तेजिंदर से यह भी कहा कि वह इस बारे में सिर्फ झूठ ही न फैलाएं। थल सेना प्रमुख ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘उनसे कहिए कि वह वे चीजें पेश करें और सिर्फ झूठ न फैलाएं।’ जनरल सिंह से उन खबरों के बारे में सवाल किया गया था कि जिसमें तेजिंदर सिंह ने दावा किया था कि उनके पास यह साबित करने के लिए सबूत हैं कि थलसेना प्रमुख ने गैर-कानूनी तरीके से प्रधानमंत्री सहित सरकार के आला अधिकारियों के फोन रिकॉर्ड कराए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 26, 2012, 09:04