फोन टैपिंग में कई बीजेपी नेता निशाने पर: मित्‍तल

फोन टैपिंग में कई बीजेपी नेता निशाने पर: मित्‍तल

फोन टैपिंग में कई बीजेपी नेता निशाने पर: मित्‍तल ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : नेताओं के फोन टैपिंग मामले ने खासा तूल पकड़ लिया है और इस मसले पर राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है। भाजपा नेता सुधांशु मित्‍तल ने शुक्रवार को कहा कि फोन टैपिंग मामला लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्‍होंने कहा कि इस मामले में पूरी तरह साजिश की गई है और इसकी गहराई से जांच कर सच्‍चाई को सामने लाया जाना चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि फोन टैपिंग में मुख्‍य रूप से बीजेपी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। मित्‍तल ने कहा कि गडकरी, विजय गोयल की भी कॉल डिटेल भी निकाली गई है। इस मामले में दोषियों का पर्दाफाश होना चाहिए। देश को यह जानने का हक है कि इस सारे जासूसी कांड के पीछे किसका हाथ है। कॉल डिटेल का सच सामने आना चाहिए। अरुण जेटली से जुड़े फोन टैपिंग मामले में गिरफ्त में आए मुख्‍य साजिशकर्ता अनुराग से उनकी मुलाकात हुई है।

भाजपा नेता ने कहा कि इस मामले के सामने आने के बाद वे पूरी तरह स्‍तब्‍ध हो गए। कई लोगों डिटेल सीवीआर निकालना हैरतअंगेज है और इसे साजिश के तहत अंजाम दिया गया।

गौर हो कि इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि कौन किसकी जासूसी करा रहा है। उधर, राम गोपाल यादव ने भी आज संसद में सवाल उठाया कि नेताओं के कॉल डिटेल निकालने की जरूरत क्‍यों पड़ी। यह एक गंभीर मामला है और इसकी पूरी तहकीकात होनी चाहिए।

First Published: Friday, March 1, 2013, 14:44

comments powered by Disqus