फौरान इस्‍तीफा दें विलासराव: भाजपा - Zee News हिंदी

फौरान इस्‍तीफा दें विलासराव: भाजपा

 

नई दिल्ली : भाजपा ने केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख को निशाना बनाते हुए गुरुवार को कहा कि मशहूर फिल्म निर्माता सुभाष घई को कथित तौर पर पक्षपातपूर्ण ढंग से भू-खंड दिलाने के मामले में लिप्त पाए जाने को देखते हुए वह फौरन इस्तीफा दें अन्यथा प्रधानमंत्री उन्हें बर्खास्‍त करें।

 

पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने यहां संवाददाताओं से कहा महाराष्ट्र की कैग रिपोर्ट में कथित रूप से कुछ एनजीओ और मीडिया की एक बड़ी हस्ती को भूमि आवंटन मामले में देशमुख को शामिल बताया गया है। यह रिपोर्ट हालांकि सदन के पटल पर अभी नहीं रखी गई है। इस संबंध में मीडिया की खबरों के आधार पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्चतम न्यायाल भी देशमुख को फटकार लगा चुका है।

 

उन्होंने कहा कि देशमुख को अपने पद पर बने रहने का अब कोई नैतिक आधार नहीं है। वह तुरंत अपने पद से हट जाएं। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो प्रधानमंत्री को उन्हें बख्रास्त करना चाहिए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके देशमुख अब केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हैं। सीतारमन ने कहा कि देशमुख इस्तीफा देकर अपने को पाक-साफ साबित करें। उनका नाम आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले में भी लिया जा रहा है। खबरों के अनुसार देशमुख ने फिल्म निर्माता सुभाष घई को भूमि आवंटन करने में पक्षपात करते हुए बहुत सस्ते दाम में इसे उपलब्ध कराया।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 19:16

comments powered by Disqus