फ्रांसीसी राजनयिक को न्यायिक हिरासत में भेजा

फ्रांसीसी राजनयिक को न्यायिक हिरासत में भेजा

बेंगलूरु : फ्रांसीसी राजनयिक पास्कल माजुरियर को आज अपनी साढ़े तीन वर्ष की पुत्री का बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार करके यहां की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

राजनयिक की गिरफ्तारी लोगों में आक्रोष के बीच और गृह मंत्रालय की ओर से शहर की पुलिस को यह सूचित किए जाने के एक दिन बाद हुई है उसे राजनयिक छूट प्राप्त नहीं है और उसके खिलाफ कार्रवाई कानून के मुताबिक की जा सकती है।

पुलिस ने बताया कि हाई ग्राउंड्स पुलिस ने माजुरियर को उसकी पत्नी सुजा जोंस की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। यहां स्थित फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास कार्यालय हाई ग्राउंड्स पुलिस क्षेत्र में आता है। पुलिस ने माजुरियर को सुबह गिरफ्तार करने के बाद उससे गहन पूछताछ की और उसके बाद उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।

पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) टी. सुनील कुमार ने यहां कहा कि एक मजिस्ट्रेटी अदालत ने माजुरियर को अपनी पुत्री का कथित बलात्कार करने के लिए उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 23:40

comments powered by Disqus