फ्लैग मीट के बाद पाक ने 5वीं दफे तोड़ा सीजफायर

फ्लैग मीट के बाद पाक ने 5वीं दफे तोड़ा सीजफायर

अखनूर-जम्मू : भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान पर इल्जाम लगाया कि दोनों देशों के बीच ब्रिगेडियर स्तर पर कल हुई फ्लैग मीटिंग के बाद से अब तक वह पांच दफा संघर्ष-विराम का उल्लंघन कर चुका है।

हालांकि, भारत ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह ‘जल्दबाजी या गुस्से में कोई कदम नहीं उठाएगा’।

जम्मू में रक्षा मामलों के प्रवक्ता कर्नल आर के पालटा ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने आज शाम करीब पांच बजकर 45 मिनट पर मेंढर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सीमा की ओर गोलियां चलायीं।

उन्होंने कहा कि कुछ देर तक गोलियां चलती रहीं लेकिन भारत की ओर से इसका जवाब नहीं दिया गया। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पालटा ने कहा कि कृष्णाघाटी सेक्टर के नंगीदिकरी में शाम सात बजकर 45 मिनट पर भी पाकिस्तान की ओर से संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया गया।

गौरतलब है कि संघर्ष विराम उल्लंघन के ये मामले ऐसे समय में पेश आए हैं जब एक दिन पहले ही भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने यह कहकर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया था कि भारत जब और जहां चाहे पलटवार करने का हक अपने पास रखता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 23:37

comments powered by Disqus